करंट लगने से युवक की मौत:गाड़ी की धुलाई करते वक्त लगा झटका; अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

Uncategorized

सिटी कोतवाली अंतर्गत खूंथी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शहर के खूंथी मोहल्ले में करंट की चपेट में आ जाने से अमित यादव उर्फ पंकज पिता राम सुफल यादव (19) निवासी खूंथी की मौत हो गई। मृतक अमित मांस कारोबारी मुन्ना हाजी के यहां काम करता था। आज (मंगलवार) को वह मोटर पंप लगा कर गाड़ी की धुलाई कर रहा था। इसी दौरान करंट का झटका लगा और वह अचेत हो कर गिर पड़ा। वहां रहे दो अन्य युवक उसे उठा कर जिला अस्पताल ले आए। हालांकि, डॉक्टर ने जब अमित को मृत घोषित कर दिया तो वे दोनों शव को वहीं छोड़ कर भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस पहुंची और मृतक की जेब की तलाशी ली तो मोबाइल फोन मिला। जिसके जरिए मृतक की पहचान हुई और परिजनों को सूचना दी गई। परिजन पहुंचे तो वे पोस्टमॉर्टम न कराने की जिद पर अड़ गए। हालांकि, इसके बाद में पुलिस ने उन्हें समझाइश दी तो वे राजी हो गए। सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर तफ्तीश कर रही है।