करंट लगने से बंदर के बच्चे की मौत:बिजली मीटर लगाने के दौरान लापरवाही का आरोप, पार्षद प्रतिनिधि बोले- बिजली विभाग करे कार्रवाई

Uncategorized

शाजापुर शहर में बिजली कंपनी द्वारा घर-घर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का काम निजी कंपनी के हाथ में है। आरोप है कि निजी कंपनी के कर्मचारी मीटर लगाने के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते मंगलवार को भट्ट मोहल्ले में एक बंदर का बच्चा करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बिजली कंपनी के कर्मचारी कहीं भी केबल में तार काटकर कनेक्शन जोड़ रहे हैं। कनेक्शन करने के बाद तारों को खुला ही छोड़ रहे हैं। खुले तार होने से एक बंदर के बच्चे की मौत हो गई। ये खुले तार शहरवासियों के लिए भी खतरा बने हुए हैं। बिजली चोरी भी हो रही बिजली कंपनी द्वारा खुले तार छोड़ने से बिजली चोरी में भी आसानी हो रही है। केबल में जहां भी कट है, वहां आसानी से तार डालकर बिजली चोरी की जा सकती है। बिजली कंपनी ने चोरी रोकने के लिए ही पूरे शहर में केबल बिछाई थी। हालांकि, अब केबल में कट लगाकर बिजली कनेक्शन करने से बिजली चोरी करने में आसानी हो गई। शहर में इन स्थानों पर बिजली चोरी हो रही है। इस मामले में वार्ड नंबर 24 के पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत चौहान ने बताया भट्ट मोहल्ले में आज (मंगलवार) को बिजली कंपनी की लापरवाही से एक बंदर के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। केबल में कट लगाकर बिजली कनेक्शन करने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। बिजली कंपनी को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करना चाहिए।