उच्च पद प्रभार के आदेश जारी नहीं करने का मामला:काउंसिलिंग के एक साल बाद भी पदस्थापना आदेश जारी नहीं, कोर्ट जाएगा शिक्षक संगठन

Uncategorized

उच्च पद के प्रभार की धीमी गति से नाराज शासकीय शिक्षक संगठन स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, सितंबर 2023 में उच्च पद प्रभार के लिए काउंसिलिंग की गई, पर एक साल में भी विभाग काउंसिलिंग में सिलेक्ट शिक्षकों की पदस्थापना के आदेश जारी नहीं कर पाया। कई बार कहने के बाद भी विभाग के अधिकारी आदेश जारी नहीं कर रहे हैं। इससे नाराज संगठन से जुड़े शिक्षकों ने हाईकोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दी है। संगठन ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि शिक्षक दिवस (5 सितंबर) तक पुराने सभी आदेश जारी नहीं किए, तो कोर्ट जाएंगे। संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल का कहना है कि सितंबर 2023 में उच्च पद प्रभार के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। उनकी ऑनलाइन पदस्थापना की गई। इसमें सैकड़ों शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी पदस्थापना के आदेश विभाग जारी करना भूल गया। संगठन ने अनेक बार स्कूल शिक्षा मंत्री, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उच्च पद प्रभार के लंबित आदेश जारी करने के लिए ज्ञापन सौंपा। बार-बार अनुरोध के बाद भी ना तो आदेश जारी किए ना ही विभाग ने कोई कार्यवाही की। आखिरकार शिक्षा विभाग से परेशान होकर आदेश से वंचित शिक्षकों ने कहा है कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस तक उच्च पद प्रभार के लंबित आदेश जारी कर शिक्षकों को सम्मान दिया जाए अन्यथा आदेश कि प्रतीक्षारत शिक्षक न्यायालय से न्याय की मांग करेंगे।