इंदौर में सोमवार को मिलाजुला मौसम रहा। सुबह से मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। दोपहर में कुछ देर बादल छाए। इस दौरान कहीं फुहारें, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम हुई और फिर धूप खिल गई। शाम को भी ऐसा ही हुआ। कुछ देर बाद तो घने बादल छा गए। ऐसा लगा मानो भारी बारिश होगी लेकिन रिमझिम ही हुई। रात को भी बारिश नहीं हुई।दिन तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए हैं। रविवार को दिन का तापमान 30.2 (+1) डिग्री और 22.4 (+1) डिग्री सेल्सियस था। इस दौरान दिनभर में 23.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। सोमवार को दिन का तापमान 1 डिग्री लुढ़ककर 29.1 (0) डिग्री पर आ गया। रात के तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हुआ और 23.6 (+3) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान दिनभर में 8.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अभी तक इस सीजन की बारिश 31 इंच के करीब हुई है। एक हफ्ते का तापमान मंगलवार को प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं। मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का दौर बना रह सकता है। इंदौर में सुबह से मौसम साफ होने के साथ बीच-बीच में बादलों का भी दौर है। दोपहर बाद बारिश के आसार हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के मुताबिक अभी तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) एक्टिव है। मानसून ट्रफ प्रदेश के रायसेन, छिंदवाड़ा से गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी बनी हुई है। इस कारण प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले 2 दिन यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। मंगलवार के बाद सिस्टम आगे बढ़ जाएगा।