इंदौर; अंडर-19 कैप्टन के लिए क्रिकेट के सामने पढ़ाई:पिता ने BBA फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए DAVV से राहत मांगी, कुलपति ने कहा- दिखवाते हैं

Uncategorized

इंदौर के सोहम पटवर्धन को अंडर 19 इंडिया टीम का कैप्टन बनाया गया है। इस वजह से पढ़ाई पर ब्रेक लग गया है। भारतीय कप्तान पटवर्धन के साल खराब होने की नौबत आ गई है। अब देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के हाथ में है कि वो इंदौर के बेटे को राहत देती है या नहीं। उसे स्पेशल केस मानने के लिए कुलपति ने मामले को दिखवाने की बात कही है। सोहम बीबीए फर्स्ट ईयर में है। कुछ समय पहले एग्जाम हुई थी, लेकिन तब एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) कैंप आया। वो कैंप में था, इस वजह से फर्स्ट सेमेस्टर की एग्जाम नहीं दे पाया। पिता निखिल पटवर्धन का कहना है कि डीएवीवी से रिक्वेस्ट करेंगे कि स्पेशल केस में री-एक्जाम या कुछ राहत दी जाए ताकि उसका साल खराब न हो। कुलपति रेणु जैन का कहना है कि इस मामले को दिखवाया जाएगा। भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम तीन वनडे और दो टेस्ट (चार दिवसीय) मैच खेलेगी। 21 सितंबर से मैच खेले जाएंगे। इंदौर के सोहम पटवर्धन को चार दिवसीय मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है। सोहम की कप्तानी वाली टीम में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी शामिल हैं। सोहम भारतीय जूनियर टीम की कप्तानी करने वाले मप्र के पहले क्रिकेटर हैं जबकि सीके नायडू के बाद राष्ट्रीय कप्तान बनने वाले मध्यप्रदेश के दूसरे खिलाड़ी हैं। यह खबर भी पढ़ें…. दोनों हाथों से बॉलिंग करते हैं भारतीय कप्तान पटवर्धन:300 रन बनाने के बाद भी डांट पड़ी इंदौर के सोहम पटवर्धन इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें अंडर 19 इंडिया टीम का कैप्टन बनाया गया है। सोहन के जुनून को देखते हुए पेरेंट्स ने उन्हें 6 साल की उम्र से क्लब में प्रैक्टिस के लिए भेजना शुरू कर दिया था। सोहम पहले राइट हैंड से बैटिंग करते थे, लेकिन क्रिकेटर पिता ने लेफ्ट हैंड से बल्ला हाथ में थामने पर जोर दिया, क्योंकि उन्हें लेफ्ट हैंड बैट्समैन पसंद हैं। बाद में पिता ने ही सोहम को दोनों हाथ से बॉलिंग डालने के लिए तैयार किया। धीरे-धीरे सोहम ने दोनों हाथों से बॉलिंग करके सभी को चौंका दिया। उन्हें कम्प्लीट क्रिकेटर बनना है। टेस्ट, वनडे सहित सभी फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। 300 रन बनाने के बाद भी घर आने पर उन्हें पिता की डांट पड़ी थी।पूरी खबर