शाजापुर जिले के बेरछा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान ने रेलवे की महिला अधिकारी के कक्ष में घुसकर उसके साथ अभद्रता की। महिला अधिकारी की लिखित शिकायत के बाद आरपीएफ मक्सी जांच के लिए बेरछा पहुंची। आरपीएफ द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना 31 अगस्त की रात करीब 10 बजे बाद की है। बेरछा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान विजय कुमार द्वारा स्टेशन की महिला अधिकारी के कक्ष में प्रवेश किया और उनके साथ अभद्रता की गई। इस मामले में महिला अधिकारी द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत की हैं। इसमें बताया गया कि आरपीएफ के उक्त जवान द्वारा शराब के नशे में कार्यालय में प्रवेश करके अभद्रता की गई। सूचना मिलने पर रात में ही आरपीएफ मक्सी के आरके मीणा बल के साथ बेरछा रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने विजयकुमार को अपने साथ लिया और शाजापुर जिला अस्पताल में रात में ही उसका मेडिकल कराया। मक्सी आरपीएफ के आरके मीणा ने बताया कि मेडिकल में कुछ भी नहीं निकला। इसके लिए उक्त जवान के ब्लड सैम्पल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। आरपीएफ ने महिला अधिकारी के कथन भी लिए हैं। आरपीएफ मक्सी के आरके मीणा से संपर्क किया गया तो उन्होंने पहले मामले में अनभिज्ञता जताई। इसके बाद उन्होंने उक्त जानकारी दी। वहीं आरपीएफ मक्सी के प्रभारी गजेंद्र दीक्षित ने स्वयं के बाहर होने की बात कही। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया उक्त मामले में जांच जारी हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।