अगस्त में भोपाल का क्राइम मैप:सबसे ज्यादा वाहन चोरी पिपलानी में, मारपीट के सबसे अधिक 33 केस निशातपुरा में

Uncategorized

राजधानी में स्नेचिंग, हत्या और दुष्कर्म के मामलों के ये हॉट-स्पॉट चिह्नित भोपाल में अगस्त में स्नेचिंग, वाहन चोरी, नकबजनी, साइबर क्राइम एवं एक्सीडेंट की 1467 एफआईआर दर्ज की गई हैं। थाना क्षेत्र के हिसाब से देखें तो पिपलानी में वाहन चोरी 13 और निशातपुरा में मारपीट, लड़ाई-झगड़े के 33 मामले सामने आए हैं। इन इलाकों के सभी थाना क्षेत्रों के आंकड़ों को जोड़ा गया है और कुल आंकड़े शहर के सभी थाना क्षेत्रों के हैं। नोट: शहर में क्राइम के ये आंकड़े पिछले माह 1 से 31 अगस्त 2024 तक के हैं।