70 भेड़ चोरी का आरोपी राजगढ़ से गिरफ्तार:लोडिंग वाहन समेत भेड़ बिक्री के 1 लाख 80 हजार रूपए नकदी बरामद

Uncategorized

खंडवा में सिहाड़ा रोड से चोरी हुई 70 भेड़ के मामले में पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस ने एक आरोपी को वाहन समेत गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने चोरी की गई भेड़ को एक लाख 80 हजार रूपए में बेच दिया था। यह नकद राशि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली हैं। रामेश्वर चौकी पुलिस के मुताबिक, हीरामन पिता गोमा कोरडकर (40) व गोपाल पिता तुकाराम व मक्खन पिता नत्थू एवं नत्थू पिता लहानु केसकर (62) निवासी ग्राम गोलखेड़ा, बुरहानपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे लोग भेड़ चराने का काम करते है। 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच प्रणाम सिटी के पास भेड़ का डेरा लगा था। वहां से कोई बदमाश 70 भेड़े चुराकर ले गया। इधर, पुलिस ने संदेही रितिक उर्फ कान्हा खटीक निवासी थाना पचोर जिला राजगढ़ को चिन्हित किया। पदमनगर टीआई राजेंद्र सयदे, एएसआई इंद्रजीतसिंह चौहान एवं आरक्षक विनोद मेवाड़ा चोरी गई भेड़ों की तलाश के लिए राजगढ़ रवाना हुए। उक्त टीम ने संदेही रितिक उर्फ कान्हा पिता सुरेश खत्री (24) को दबोच लिया। उसने बताया कि भेड़ों को एक लाख 80 हजार रूपए में मवेशी बाजार में बेच दिया हैं। आरोपी के कब्जे से एक लोडिंग वाहन सहित नकदी बरामद की है।