नर्मदापुरम के प्राचीन सेठानी घाट रोड झंडा चौक क्षेत्र में पार्किंग न होने से सोमवार सुबह 10 बजे विवाद की स्थिति बनी। घर के सामने सड़क पर खड़ी कार हटाने का कहने लेकर विवाद हुआ। जिससे भोपाल के श्रद्धालु ने गुस्से में झंडा चौक में बीच सड़क पर कार खड़ी कर दी। यातायात बाधित होने लगा। सूचना मिलते ही घाट पर तैनात कोतवाली थाने व यातायात के पुलिस अधिकारी-जवान मौके पर पहुंचे। श्रद्धालु व स्थानीय लोगों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन बहस होती रही। भोपाल के श्रद्धालु ने कुछ पर अपशब्द गालियां देने के भी आरोप लगाएं। थोड़ी देर बाद पुलिस कर्मियों ने विवाद सुलझाया। श्रद्धालु को समझाइस देकर सड़क से कार हटवाई। फिर यातायात शुरू चालू हो पाया। सेठानी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाड़ियाें से आते है। लेकिन पार्किंग नहीं होने से लोग गाड़ियां झंडा चौक से होली चौक के बीच में रास्ते पर गाड़ियां खड़ी करते है। सोमवार को भी पाेला, सोमवती अमावस्या होने से हजारों श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने भोपाल, बैतूल, महाराष्ट्र, छिंदवाड़ा से पहुंचे। से आएं निखिल अग्रवाल ने बताया मैं अपने पिता के साथ नर्मदा स्नान करने नर्मदापुरम आया हूं। पुलिसकर्मियों ने मुझसे बोला कि कार वहां पार्क कर दो। जब मैं थोड़ा आगे बढ़ा तो दो कार रास्ते में खड़ी थी, जहां से गाड़ी नहीं निकल पा रही थी, मैंने एक आंटी से बोला कि कार को थोड़ा हटवा दीजिए, तभी एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि गाड़ी नहीं हटेगी। मुझे अपशब्द कहें और धमकी दी कि कोई गाड़ी हटवाकर दिखाएं। जिसके बाद भोपाल से आएं श्रद्धालु ने गुस्से में कार को झंडा चौक पर ले जाकर बीच सड़क पर खड़ी कर दी। एसआई दिनेश मिश्रा समेत पुलिस कर्मियों ने गाड़ी हटवाई।