ग्वालियर में एक युवक पर गांजा का नशा ऐसा सिर चढ़कर बोला कि उसने सड़क पर खड़े 15 से 16 चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं जो मिला उसके पीछे बेलचा (एक तरह का फावड़ा) लेकर पीछे दौड़ा। सड़क पर नशेड़ी के उत्पात की यह घटना सोमवार तड़के चार बजे शिवाजी नगर थाटीपुर की है। जब तक लोग समझ पाते सिरफिरे ने करीब डेढ़ दर्जन कारों को अपना निशाना बना लिया। एकत्रित हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल में सिरफिरे को पकड़ा और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने सिरफिरे को निगरानी में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर राम जानकी मंदिर के पास रहने वाले दिनेश दीक्षित पूर्व पार्षद हंै। सोमवार सुबह चार बजे उनकी नींद एक तेज आवाज से खुली। आवाज बाहर से आई तो वह दौड़कर बाहर पहुंचे तो देखा कि एक सिरफिरा उनकी कार का कांच तोड़ चुका था और उसके बाद उनके पड़ोसी की कार को भी तोड़ रहा है। कार में तोड़फोड़ करने के बाद वह आगे बढ़ गया। तभी कुछ लोग आए और बताया कि सिरफिरे ने उनकी कारें भी तोड़ दी हैं।
स्थानीय लोगों ने सिरफिरे को घेरा
इसका पता चलते ही दिनेश दीक्षित ने लोगों को एकजुट किया और सिरफिरे को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी, लेकिन उससे पहले ही उसने सड़क किनारे या घरों के बाहर खड़े न जाने कितने चार पहिया वाहन तोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने घेराबंदी तो कर दी, लेकिन जो भी उसके पास पहुंचा सिरफिरा उस पर बेलचा से हमला करने लगा। इसके बाद भी आरोपी रूका नहीं और कारंे तोड़ता रहा। उसकी हरकतें बंद होती ना देखकर एक बार फिर सबने मिलकर प्रयास किया और सिरफिरे को बड़ी ही मुश्किल से पकड़ा है।
गांजे के सुरुर में था सिरफिरा
मौके पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे को काबू में लेकर जांच की तो पता चला की वह पास ही एक मंदिर में रहता है। वह गांजे के नशे का आदी है। सोमवार सुबह भी वह गांजा पीकर निकला था और नशा हावी हुआ तो उसने ताबड़तोड़ कारें तोड़ी हैं।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई थाटीपुर महेश शर्मा ने बताया कि एक सिरफिरे ने गांजे के नशे में कुछ कारों की तोडफ़ोड़ की है। आरोपी को पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।