सिंगरौली की विन्ध्यनगर पुलिस की कार्रवाई:9 लाख की अवैध मादक पदार्थ हेरोइन ​​​​तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

सिंगरौली जिले की विंध्यनगर पुलिस ने सोमवार को यूपी के सोनभद्र जिले से सिंगरौली में बिक्री करने आ रही अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने बाइक में सवार 2 आरोपियों से करीब 9 लाख की हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने 98 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) कीमत 9 लाख रूपए के साथ एक पल्सर बाइक को जब्त कर 2 लोगों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर आरोपी दीपक कुमार भारती पिता गुलाब भारती (32) और विक्रांत पिता बृजेश भारती (20) को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में TI अर्चना द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक रमेश प्रजापति, सुनील कुमार दुबे, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, बृजेश सिंह, हेमराज पटेल, कृष्णकुमार पाण्डेय, आरक्षक प्रताप कुमार पटेल, अमलेश सिंह, भोले लोधी का सराहनीय योगदान रहा।