सालीटांडा स्कूल के 83 बच्चों की सिकलसेल जांच हुई:11 पॉजिटिव मिले, 13 सितंबर तक राजपुर विकासखण्ड में चलेगा शिविर

Uncategorized

सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान खरगोन-बड़वानी द्वारा सिकल सेल जांच शिविरों का आयोजन अनवरत जारी है। आज सोमवार को राजपुर विकासखंड के ग्राम सालीटांडा के माध्यमिक विद्यालय में 83 बच्चों की जांच हुई, जिसमें से 11 बच्चे पॉजिटिव मिले। संस्था के राकेश रावत ने बताया कि राजपुर विकासखंड के गांवों में आज से शुरू हुआ सिकलसेल एनीमिया जांच शिविर 13 सितंबर तक चलेगा। 3 सितंबर, मंगलवार को हाई स्कूल, छोटी खरगोन; 4 सितंबर, बुधवार को हाई स्कूल, बालसमुद; 6 सितंबर, शुक्रवार को हाई स्कूल, मोरानी; 9 सितंबर, सोमवार को हाई स्कूल, वासवी; 10 सितंबर, 2024, मंगलवार को हाई स्कूल, इंद्रपुर; 11 सितंबर, बुधवार को माध्यमिक विद्यालय, भामी; 12 सितंबर, गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय, जाहूर; और 13 सितंबर, शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय, मोयदा में जांच शिविर होना है। रावत ने बताया कि समाज में सिकल सेल एनीमिया की पहचान और इसके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से हमारी संस्था सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा मुफ्त जांच और परामर्श शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। रक्त जांच के माध्यम से सिकल सेल एनीमिया की पहचान की जाती है। इससे प्रभावित लोगों को प्रारंभिक अवस्था में ही उनकी स्थिति का पता चलता है। जागरूकता शिविर के दौरान लोगों को सिकल सेल एनीमिया के लक्षण, इसके प्रभाव और इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाता है। इससे समुदाय में जागरूकता बढ़ रही है। जिन बच्चों में सिकल सेल एनीमिया की पुष्टि होती है, उन्हें उचित परामर्श और उपचार के बारे में जानकारी दी जाती है। इससे मरीजों को उचित चिकित्सा देखभाल मिलती है और उनके कार्ड और पेंशन के लिए आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया संस्थान द्वारा की जाती है। सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित बच्चों और परिवारों को शिविर में मानसिक और भावनात्मक समर्थन मिलता है। विशेषज्ञों द्वारा उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस स्थिति का सामना कैसे कर सकते हैं। उक्त शिविरों में स्वास्थ्य विभाग का अमला, संस्था सदस्य, ग्राम के नागरिक और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।