साकेत नगर के माधव सांस्कृतिक समिति में गरबा प्रशिक्षण शुरू:गरबा के माध्यम से देश की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना है उद्देश्य- शोभराज सुखवानी

Uncategorized

भोपाल में रविवार को चिन्मय माधव सांस्कृतिक समिति ने आगामी 5 और 6 अक्टूबर को होने वाले गरबा उत्सव के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस वर्ष समिति पारंपरिक और थीम आधारित दोनों तरह के गरबे का आयोजन कर रही है। समिति के सचिव एवं सुभाष नगर विश्राम घाट समिति के प्रबंधक शोभराज सुखवानी ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी गरबा में देश की किसी उपलब्धि को थीम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य गरबा के माध्यम से देश की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना है। समिति ने कलश स्थापना और गणेश पूजन के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया साथ ही सभी प्रतिभागियों का तिलक लगाकर और पहचान पत्र देकर स्वागत किया गया। इसके बाद समिति के कोरियोग्राफर नीरज यादव ने प्रतिभागियों को गरबा के स्टेप्स सिखाए। बता दें पिछले तीन वर्षों से चिन्मय माधव सांस्कृतिक समिति पारंपरिक गरबे के साथ एक दिन थीम आधारित गरबा आयोजित करती आ रही है। पिछले वर्ष भी समिति ने देश में एक अनूठा गरबा आयोजित किया था। जिसमें देशभक्ति थीम पर 20 फीट ऊंचे चंद्रयान के चारों तरफ घूम के गरबा किया गया जो पूरे देश में इस समिति की एक अनूठी उपलब्धि थी। इसी श्रृंखला में इस वर्ष व आनेवाले वर्षो में ये समिति अब माधव बाल सेवा व सांस्कृतिक समिति के नाम से गरबे का आयोजन करने जा रही है l गरबा प्रशिक्षण के लिए अनामिका शर्मा, रचना सुहानदा, नंदा मालवीय, कोकिला बुद्धिराजा, सपना मंडलोई, मंजू सौरी, मंजू जादौन, आरती चौहान और रजनी शाह जैसी महिला सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।