सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रविवार की रात एक युवक के ट्रेन के नीचे ट्रैक पर जा गिरने से हड़कंप मच गया। युवक को गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात लगभग पौने 9 बजे एक युवक रीवा से चलकर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के नीचे ट्रैक पर जा गिरा। गनीमत थी कि उस वक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी और उसे गिरते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी – आरपीएफ स्टाफ को जानकारी दी और फिर लोगों ने मशक्कत कर उसे किसी तरह बाहर निकाल लिया। युवक की पहचान सिराज निवासी उचेहरा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप से फिसल कर ट्रैक पर जा गिरा सिराज नामक यह युवक शातिर बदमाश है। चोरी के मामले में वह मैहर में पकड़ा भी जा चुका है। वह रेवांचल एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन शायद जल्दबाजी में था। ऐसे में उसका पैर पायदान से फिसला और वह सीधे ट्रैक पर गिर गया। हालांकि घायल युवक ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह उचेहरा जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस में चढ़ रहा था लेकिन फिर वह रेवांचल एक्सप्रेस के नीचे कैसे आ गया ? इसका कोई जवाब उसने नहीं दिया। आशंका यह भी जताई जा रही है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहा हो सकता है। बहरहाल उसे इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल ले जाया गया है।