रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में बंद हो चुकी प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने और 10% सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। लेकिन जो छात्र रुक जाना नहीं और पूरक की परीक्षा में शामिल हुए थे। वे प्रवेश से वंचित रह गए हैं। पिछले दिनों सरकार ने कहा था कि महाविद्यालयों में रजिस्ट्रेशन होगा और छात्रों को प्रवेश ऑफलाइन मिल सकेगा। ऐसे में हम छात्रों ने मांग की है कि प्रवेश प्रक्रिया को एक हफ्ते के लिए फिर शुरू किया जाए। ताकि निजी महाविद्यालयों की भारी-भरकम फीस जमा कर पाने में अक्षम विद्यार्थियों को अपने भविष्य को संवारने का एक मौका मिले। प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने के साथ ही सीट बढ़ाने की मांग भी की गई है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष का कहना है कि छात्रों को 2 दिन की मोहलत दी गई थी। लेकिन टीआरएस कॉलेज में कोई कंप्यूटर ऑपरेटर तक नहीं बैठाया गया था। कॉलेज के शिक्षक ही फॉर्म भर रहे थे। जिस वजह से इन दो दिनों में सैकड़ो विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए हैं और बिना एडमिशन ही निराश होकर लौट गए हैं।