रायसेन में मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में बढ़ गई है, जबकि जिले में डेंगू और मलेरिया के मरीज भी हर दिन बढ़ रहे हैं। मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मलेरिया के 57 और डेंगू के 26 मरीज मिल चुके हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों पर नियंत्रण के लिए कोई अभियान नहीं चलाया। केवल उन्ही जगह सर्वे और दवा छिड़काव किया जाता है, जहां डेंगू या मलेरिया के मरीज पाए जाते हैं। सबसे ज्यादा मरीज औबेदुल्लागंज विकासखंड में मिले हैं। बीमारियों का कारण बन रहा मौसम डेंगू और मलेरिया के साथ वायरल फीवर के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम में बार-बार उतार चढ़ाव बीमारियों का कारण बन रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप के चलते सेहत पर असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में इन दिनों ओपीडी बढ़कर 600 से अधिक हो गई है। इनमें 70% मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। ये हैं डेंगू के लक्षण पेट दर्द, सिर दर्द, उल्टी, नाक से खून बहना, उल्टी, पेशाब या मल में खून आना, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, थकावट, सांस लेने में दिक्कत तथा गंभीर मामलों में प्लेटलेट कम होना डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं। ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं और उचित इलाज लें।