रतलाम के ढोढर के समीप माननखेड़ा रेलवे पुल पर एक ट्राले का पिछला हिस्सा मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया। घटना मे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। इंजन का आगे हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसे ढोढर में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सुधारा जा रहा है। घटना सोमवार शाम माननखेड़ा रेलवे पुल की है। रतलाम से नीमच के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में मुख्य लाइन के समीप ही ट्रैक समेत अन्य सामग्री रखी हुई है। शाम को माननखेड़ा में रेलवे की छोटी पुल पर ट्राले से जेसीबी रेलवे ट्रैक के समीप उतारी गई। ट्राला जेसीबी उतारकर पलटा, इतने में मंदसौर की तरफ से मालगाड़ी आ गई। ट्राले का पिछला हिस्सा इंजन से टकरा गया। इससे इंजन के नीचे का हिस्सा (बंपर) क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे अधिकारी घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आ गए। रेलवे का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट व अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात 9.27 बजे मालगाड़ी को ढोढर आई। यहां पर इंजन की नीचे की हिस्से बंपर को रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारी वेल्डिंग कर सुधारने में लगे। घटना के कारण रतलाम से शाम को चली रतलाम-उदयपुर पैसेंजर ट्रेन को ढोढर के आउटडोर पर खड़ा रखना पड़ा। अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा देरी से ट्रेन ढोढर पहुंची। इससे यात्री भी परेशान हुए। यह गनीमत रही कि कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। रेल अधिकारियों के मुताबिक घटना की जांच की जाएगी।