इंदौर के एमआईजी में रहने वाली एक युवती ने सुसाइड कर लिया। बताया जाता है कि उसे रीवा के युवक धमका रहे थे। उसकी सुनवाई नही हो रही थी। इससे वह परेशान थी।
एमआईजी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोमल(18)पुत्री हनुमान दास पांडे निवासी कृष्णबाग कॉलोनी का शव रविवार रात उसके कमरे में फंदे पर टंगा हुआ मिला। पिता ने बताया कि रात में करीब 8 बजे बेटी को कॉल किया तो उसने फोन नही उठाया। उनहें शंका हुई तो वह कमरे पर गए। यहां अंदर से कुंडी लगी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो कोमल फंदे पर लटकी हुई थी।
सिक्योरिटी गार्ड है पिता
काेमल घर पर ही रहती थी। तीन साल पहले मां की मौत हो गई। परिवार में बड़ी बहन की पिता ने नागपुर शादी की। एक भाई है जो जन्माअष्टमी के समय से नागपुर में बहन के पास गया हुआ है। सूचना के बाद परिवार के लोग इंदौर आ रहे है। कोमल के पिता आंनद बाजार के यहां सिक्योरिटी सर्विस का काम करते है।
रीवा में पड़ोसी युवक धमका रहे थे
पिता हनुमान प्रसाद ने आरोप लगाया कि करीब तीन माह से कोमल को रीवा के ग्राम कोनिया तहसील त्यौथर में रहने वाला साहिल और गोलू नाम का युवक अलग अलग नंबरो से कॉल कर धमका रहे थे। उस पर बात करने के लिये दबाव बना रहे थे। दोनो धमकी देकर कहते थे कि उसकी बात नही मानी तो कही शादी नही होने देगे। जान से खत्म कर देगें। उन्होंने मोबाइल पर मैसेज भी किये थे।
यहां शिकायत की तो रीवा भेजा,सीएम हेल्पलाईन भी की शिकायत
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी फरवरी में वह काम से रीवा गए थे। यहां पर पड़ोसियों को बेटी का नंबर मिल गया। इसके बाद वह परेशान करने लगे। बेटी ने एक नंबर ब्लॉक कर दिया तो दूसरे नंबर से कॉल किया। उनहोंने दोनो को समझाया तो हनुमान पांडे को भी जान से मारने की धमकी दी। वह मामले की शिकायत करने एमआईजी थाने आए। यहां पर पुलिस ने रीवा का मामला होने पर वहां शिकायत करने की बात कही। बाद में पिता ने रीवा में लिखित आवेदन दिया। सीएम हेल्पलाईन की। लेकिन आरोपियों पर कारवाई नही हुई ओर ना ही उन्होंने कॉल करना बंद किया। इससे बेटी काफी परेशान हो गई थी। बेटी के अकेले रहने पर उन्हें भी उसकी चिंता लगी रहती थी।