यादव समाज की वर्कशॉप:बच्चों ने सीखी मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कला

Uncategorized

यादव समाज संस्कार समिति, इंदौर ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कार्यशाला आयोजित की। इसमें बच्चों और अभिभावकों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कला सीखी। केसर बाग स्थित यादव मांगलिक भवन में रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता शिक्षाविद अवधेश यादव थे। विशेष अतिथि संतोष यादव लाला,सुभाष यादव, प्रशिक्षिका चेतना यादव आदि का स्वागत प्रिंस यादव,अविनाश यादव,संतोष यादव,कनक यादव,रवि यादव ने किया। अतिथि परिचय व कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव ने किया। बच्चों को पीओपी के नुकसान बताते हुए अवधेश यादव ने मिट्टी और प्राकृतिक पूजन सामग्री से पर्यावरण संरक्षण को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षिका चेतना यादव ने बच्चों को बड़े ही आसान तरीके से मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमा बनाकर दिखाई और बच्चों से बनवाई। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों से गणेशजी को सुंदर-सुंदर स्वरूप में गढ़ा। कार्यशाला में लगभग 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। समिति के मार्गदर्शक राकेश यादव, रमेश यादव ने बताया कि यादव बाहुल्य क्षेत्रों में कार्यशालाएं लगाई जाएगी।