भोपाल में मिलादुन्नबी के मौके पर पैगाम-ए-मोहम्मद को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया है। कौमी खिदमतगार भोपाल के हाजी मोहम्मद इमरान ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए विभिन्न धर्मों के लोगों को पैगंबर मोहम्मद के जीवन और उपदेशों पर आधारित स्टिकर, पोस्टर और सीरत-उन-नबी की हिंदी पुस्तकें वितरित कीं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्ञानी गुरवेन्दर सिंह, राजेन्द्र कोठारी, पंडित महेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शैली और पंकज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। हाजी मोहम्मद इमरान ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद पूरी मानवता के लिए रहमत बनकर आए थे और उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों को आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश देना है।