सोमवार को मक्सी में बाबा मारकंडेश्वर की शोभा यात्रा निकाली गई। लाव लश्कर के साथ निकले बाबा मारकंडेश्वर के दर्शन पाकर भक्त भाव विभोर हो गए। कचहरी चौक से शाम 4 बजे महाआरती के बाद शुरू हुई शाही सवारी जब एबी रोड पहुंची तो वहां भक्ति का ऐसा सैलाब उमड़ा की शहर की सको पर पर रखने तक की जगह नहीं बची। शाही सवारी में 30 हजार से ज्यादा भक्तों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सवारी मार्ग में सामाजिक संगठनों ने हलवा, पोहा, भांग आदि के भंडारे आयोजित किए। वहीं मक्सी के नया बाजार में मुरलीधर कृपा ट्रस्ट के चेयरमैन महावीर प्रसाद मानसिंगका द्वारा पूड़ी सब्जी का भंडार किया गया। शाही सवारी में भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा की 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में सवारी को 4 घंटे से ज्यादा समय लग गया। शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रात 9 बजें शिव मंदिर मठ पर पहुंची। शाही सवारी को शाही रूप देने के लिए हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता पिछले 15 दिनों से तैयारी कर रहे थे। शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र प्रमुख रूप से शहर के प्रमुख मार्गो पर रंगारंग रंगोली, कड़ाबिंद, तोप से फूलो की वर्षा, ऊंट, पालकी, सैकड़ों ढोल ताशे, कालका माता झांकी, भारत माता झांकी, शिव पार्वती झांकी, राधा कृष्ण बग्गी, श्री राम झांकी, भगवान शंकर की वेशभूषा में आए भूतमंडल चिलम शकर के कलाकार, भूतो की टोली, श्री राम बैंड, राम दरबार बैंड,सम्राट बैंड,बजरंग अखाड़ा, महावीर लोधी समाज अखाड़ा, देवगढ़ अखाड़ा, रतनपुर अखाड़ा, दुर्गा वाहिनी अखाड़ा, महिला अखाड़ा, शिवशक्ति आखाड़ा,दूबेजी पालकी, पालकी, गमला, 10 सें ज्यादा डीजे रहे। शाही सवारी का नगर के दर्जनों सामाजिक संगठनों, अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज, नवरत्न जैन परिवार, रामचंद्र राजेंद्रसिंह पटेल स्मृति मंच,लोधी समाज, श्याम सेवा समिति,रानी अवंती बाई लोधी समिति, लोधी देवड़ा परिवार, बालाजी समिति, डॉ भीमराव अंबेडकर ग्रुप, शिव धाम कालोनी, पाटीदार युवा संगठन, मक्सी नगर परिषद, भदौरिया परिवार, सोनी परिवार, राम राज्य ग्रुप, श्री श्याम परिवार, महाकाल ग्रुप, जय श्री श्याम सेवा परिवार, अर्धनारीश्वर सेवा समिति, जगदंब ग्रुप, सिंधियां मार्केट मित्र मंडल, मेवाड़ा क्षत्रिय नायक समाज, सर्व क्षत्रिय लोधी समाज, सर्व सेन समाज ,बालाजी समिति, अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज, सरदार वल्लभ भाई पटेल समिति, जय माता समिति आदि संगठनों ने बड़े बड़े मंच लगाकर क्विंटलो फूलो की वर्षा कर महादेव की आगवानी की। मक्सी हिदू उत्सव समिति के अध्यक्ष हंसराज जैन, मक्सी नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन सिंह कालू पटेल, संवरक्षक डॉ रवि पांडे, उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल खट्टू,अखिलेश मंडलोई, कोषाध्यक्ष हरीश भावसार, मनोज पटेल, गोविंद पटेल, हरीश पांडे, सपन गुप्ता, सुनील पांडिया माखन सिंह पाटीदार ने शाही सवारी में सम्मिलित हुए समस्त कलाकारों और पत्रकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही जिससे नगर में सवारी मार्ग पर चारो ओर कीचड़ ही कीचड़ फेल गया। स्वागत के लिए बनाए गए मंच भीग गए। बावजूद इसके शाही सवारी में भक्तों का उत्साह कम नही हुआ।