भोपाल में सितंबर में 30.2 इंच बारिश का रिकॉर्ड:65 साल पहले 1961 में गिरा था इतना पानी; इस बार भी अच्छी बारिश

Uncategorized

सितंबर के महीने में भोपाल में करीब 7 इंच बारिश होने का ट्रेंड है। हालांकि, पिछले 10 में से 5 साल ऐसे रहे, जब इससे ज्यादा पानी गिरा है। 65 साल पहले वर्ष 1961 में पूरे महीने 30.2 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड है। अबकी बार भी सितंबर की शुरुआत तेज बारिश से हुई है। मौसम विभाग ने सितंबर में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। रविवार को केरवा डैम के 8 में से 3 गेट खुल गए। इस मानसून भोपाल में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है, जबकि इस बार 41 इंच से ज्यादा पानी गिर गया है। यानी, 109% बारिश हो चुकी है। जून के बाद जुलाई और अगस्त में रिकॉर्ड बारिश हुई। यही कारण है कि बारिश का आंकड़ा बढ़ता गया। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। धूप भी खिली रहेगी। 10 साल में 2 बार 12 इंच के पार आंकड़ा
सितंबर में बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2014 से 2023 में 2 बार ऐसा हुआ, जब पूरे महीने 12 इंच से ज्यादा पानी गिरा। 10 साल में सबसे ज्यादा बारिश 2019 में 22.2 इंच हुई थी। पिछले साल 12.8 इंच बारिश दर्ज की गई थी। रविवार को भी गिरा पानी
सितंबर के पहले दिन रविवार को भी भोपाल में बारिश हुई। कोलार, तुलसीनगर, एमपी नगर, न्यू मार्केट समेत पूरे शहर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने आधा इंच वर्षा दर्ज की। अगले 4 दिन तक रुक-रुककर बारिश का दौर बना रहेगा। केरवा डैम के गेट फिर खुले
इस बार अगस्त में ही भोपाल के सभी डैम के गेट खुल चुके हैं। बड़ा तालाब के फुल टैंक तक भरने के बाद सबसे पहले भदभदा और फिर कलियासोत डैम के गेट खोले गए। केरवा डैम के गेट भी खुल चुके हैं। रविवार को बारिश होने के बाद केरवा डैम के गेट ऑटोमैटिक खुल गए। भोपाल के पास कोलार डैम के गेट जुलाई में ही खुल चुके हैं। सितंबर के मौसम के बारे में ये भी जानें