किसी भी व्यक्ति के जीवन में सेहत ही संपदा है, अच्छे स्वास्थ्य से ही सफलता मिलती है। कहा भी गया है कि पहला सुख निरोगी काया। पर रोज की व्यस्तता, आपाधापी एवं भागा दौड़ी के बीच आदमी इसकी उपेक्षा कर देता है। सुखद स्वास्थ्य की आवश्यकता एवं नियम पालन पर भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल में ‘स्वस्थ्य आयु’ विषय पर सार्थक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भेलकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग प्रमुख डॉ. अल्पना तिवारी द्वारा की गई एवं डॉ. दीपमलिका द्वारा विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर डॉ. हिमांशु, डॉ. शैल एवं डॉ. मानसी द्वारा लघु नाटिका की प्रस्तुति भी दी गई। यह कदम केवल चिकित्सा से एक कदम आगे बढ़कर लोगों की नियमित जीवनचर्या यापन हेतु अग्रगामी अभियान है।