सोमवार को परंपरागत एवं पौराणिक पर्व “पोला” बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ-साथ पूरी भव्यता से मनाया गया।सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति के संयोजक एवं छिंदवाड़ा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे ने बताया कि इस वर्ष भी समिति द्वारा पोला पर्व पूरी भव्यता और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित गुड़ी यात्रा जो भव्य चल समारोह के रूप में 02 सितंबर दिन सोमवार को “माता मंदिर बरारीपुरा” से दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई जो स्थानीय बरारीपुरा में कपाले परिवार के कुलदेवी स्थान से प्रारंभ हुआ। जो श्री माता मंदिर बरारीपुरा,दास मोहल्ला,महावीर रेजीडेंसी के पास से परमात्मा एक भवन के बाजू से लालसिंग पटेल के निवास के सामने से होते हुए कुक्कन चौक,बड़ा गणपति, मराठी स्कूल के सामने से राज्यपाल चौक से संघ कार्यालय के सामने से पांडेय नर्सिंग होम के होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पोला ग्राउंड पहुंचा। जहां गुड़ी पूजन के पश्चात मुख्य कार्यक्रम में आमंत्रित अथितियों एवं नगरवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। चल समारोह में आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ की सजीव झांकी के रूप में एड.पीयूष शर्मा नंदी पर सवार हो कर नगर भ्रमण पर निकले। सिवनी के महाकाल ग्रुप के सदस्य भोले बाबा व अघोरी के रूप में भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की,आदिवासी गेड़ी नृत्य टोली,लड़कियों का अखाड़ा,ढोल बाजे, बेंजो व डीजे के साथ गुड़ी यात्रा निकलेगी।चल समारोह की भव्यता देखने हज़ारो की संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिले के सांसद विवेक बंटी साहू,विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव,महापौर विक्रम आहाके,पूर्व विधायक गंभीर सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर दौलतसिंह विजय झांझरी अजय सक्सेना के साथ साथ छिंदवाड़ा के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मुख्य समारोह सम्पन्न हुआ। पोला की सुंदर बैल जोड़ी को दिया पुरुस्कार सुंदर साज सज्जा वाली बैल जोड़ी में प्रथम फासिया सेमर निवासी श्री बाबूलाल उईके,द्वितीय श्री सुखदायल चौरे,तृतीय श्रीकृष्णा इंग्ले और 2 सांत्वना पुरस्कार सोनू धुर्वे व विजय महाजन को दिए गए।