प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्रभारी मंत्री राधा सिंह अपने मैहर प्रवास के दूसरे दिन ग्राम पंचायत सेमरा के ग्राम बैहार पहुंचीं। यहां उन्होंने बैगा जनजाति के आदिवासी परिवारों से मुलाकात कर उनके साथ वक्त बिताया। उन्होंने लोगों से स्थानीय बघेली भाषा में बात की और शासन की योजनाओं के लाभ की स्थिति जानी। इस गांव में बैगा जनजाति के 11 परिवार के 48 सदस्य निवासरत हैं। उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने सोमवार को शिविर आयोजित किया गया था। प्रभारी मंत्री ने बैगा परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे उनकी स्थानीय भाषा मे संवाद किया। यहां विशेष जनजाति के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड, एसपी सुधीर अग्रवाल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने भी रहे। प्रभारी मंत्री ने उनसे कहा कि ‘सरकार बहुत योजना चला रही है। हम सब चाहते है कि अपना समाज के मुख्य धारा से जुड़े। अपने बच्चे को खूब पढ़ाओ-लिखाओ। ऐसे उनका भविष्य बनेगा और गांव – घर की हालत बदलेगी।’ मंत्री ने यह सब कुछ अपनी भाषा मे कहा था। मंत्री को बात करते सुन बैगा परिवार के सदस्यों को आत्मीयता का एहसास हुआ और उन्होंने खुशी जाहिर की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष जनजाति बैगा के सभी परिवारों को शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित कराया जाए। बुढागर स्कूल का भी किया निरीक्षण प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढागर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली और क्लास रूम में जा कर बच्चों से भी बात कर उनका बौद्धिक स्तर जाना। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी,कलेक्टर रानी बाटड़, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।