बुधनी में ओवरब्रिज के पास चले चाकू:तीन युवक घायल, दो नर्मदापुरम रेफर; गाड़ी में हवा भरने को लेकर हुआ था विवाद

Uncategorized

सीहोर जिले के बुदनी के ओवरब्रिज के पास एक दुकान पर बैठे तीन लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना रविवार रात करीब 8 बजे को हुई, जब बदमाशों ने अचानक दुकान पर हमला बोल दिया और चाकू से तीन युवकों को घायल कर दिया। घायलों को सिविल अस्पताल बुधनी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना बुधनी में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को दर्शाती है, जहां अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस बात को लेकर हुआ विवाद मौके पर मौजूद तुलसीराम वर्मा ने बताया मेरा बुदनी चौराहे होशंगाबाद रोड पर पहली दुकान मेरी वर्कशॉप है लड़के आए बोलने लगे हवा डालना है मैंने बोला साहब मेरा काम वॉशिंग का है और गाड़ी रिपेयरिंग होती है हवा का काम नहीं है। इसके बाद वह बोलने लगे मुझे जानते हो मैंने कहा मुझे क्या मतलब आपको जानने से मेरा काम मैकेनिक का है, मैं मैकेनिक का काम करता हूं। इसके बाद वे शाम को 10 लड़कों को लेकर आए, सभी के पास छुरे थे, चार लड़के बुदनी घाट के थे बाकी नर्मदापुरम के थे। 10 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर घटना के बाद बुदनी थाना पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 10 बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनमें से एक आरोपी रात में भी पकड़ा गया था। बाकी की पुलिस तलाश कर रही है। इनमें 4 आरोपी बुदनी घाट के बताए जा रहे हैं, वहीं 6 नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं।