नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा नगरपालिका में पार्षद शासकीय मशीनों का दुरुपयोग कर अपनी दूध डेयरी में कर रहे हैं। मामले का खुलासा सोमवार को वायरल हुए वीडिओ में हुआ जब नगर पालिका की जेसीबी मशीन पार्षद की दूध डेयरी में गोबर उठा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ गाडरवारा के कामथ वार्ड में वार्ड पार्षद चंद्रकांत शर्मा की दूध डेयरी स्थित है, जिसमें गोबर उठाने के लिए नगरपालिका की जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाता है। एक वायरल वीडियो के बाद यह मामला उजागर हुआ जब नगर पालिका की जेसीबी मशीन पार्षद की दूध डेयरी में गोबर उठा रही थी। एक हजार रुपए की रशीद काटी गई मामले में सीएमओ वैभव देशमुख का कहना था कि पार्षद की डेयरी में हुए काम के लिए एक हजार रुपए की रशीद काटी गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष जिनेश जैन ने इस पूरे मामले में सवाल खड़े किए हैं और इसे संसाधनों का दुरुपयोग बताया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संस्थाओं का उपयोग जनहित के लिए होना चाहिए, न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए। नगरपालिका अध्यक्ष क्या बोले? नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने इस मामले की जानकारी भोपाल में रहते हुए प्राप्त की और पुष्टि की कि संबंधित कार्य के लिए नगरपालिका की रसीद काटी गई थी। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद ही प्रतिक्रिया दी गई है।