पर्यावरण समाज सेवियों ने की ट्रेकिंग:चोरल में चलाया सफाई अभियान, प्राकृतिक स्थान पर कचरा नहीं फेंकने की अपील की

Uncategorized

लिंबोदी क्षेत्र के पर्यावरण समाज सेवियों ने चोरल की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग की। उन्होंने यहां पेड़-पौधों की बारीकियों को भी जाना। रतनजीत सिंह शैरी ने बताया करीबन 19 सिख समाज सेवियों ने चोरल के पास गांव में ट्रेकिंग के दौरान, प्रकृति के सौंदर्य का लुत्फ उठाया। ट्रेकिंग के दौरान ही कुछ छोटे पेड़ों की जड़ों की और प्लास्टिक कचरे की सफाई भी की। ये ट्रेकिंग जसबीर अरोड़ा और जीत सलूजा के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने पिकनिक प्रेमियों से प्लास्टिक का कचरा प्राकृतिक स्थानों पर ना फेंकने की अपील की है।