नैनपुर जनपद में उलटी दस्त का कहर:तीन दिन में करीब 30 मरीज पहुंचे अस्पताल, 15 का सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज

Uncategorized

मंडला जिले में एक बार फिर उल्टी दस्त के प्रकोप की जानकारी सामने आई है। जिले के नैनपुर जनपद अंतर्गत गांव मनिया मोहगांव में पिछले तीन दिनों के दौरान उल्टी दश्त की शिकायत वाले करीब 30 मरीज आए हैं। जिनमें से करीब 15 मरीज नैनपुर सिविल अस्पताल में इलाजरत हैं। वहीं स्वास्थ्य और पीएचई का अमला गांव पहुँच गया है जो लोगों की जांच, पड़ताल के साथ उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। नैनपुर बीएमओ डॉक्टर राजीव चावला ने बताया कि करीब 3 दिनों से उक्त गांव के 4-5 मरीज उलटी दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। गांव से टोटल करीब 30 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 15 को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनके स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। इसको देखते हुए गांव में तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग के अमले को भेजा जा रहा है जो स्थानीय एएनएम और ग्राउंड स्टाफ के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के सभी 5 वार्ड से मरीज मिले हैं। वे सभी एक ही कुएं का पानी उपयोग करते हैं। जिसके कारण पानी से संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए पीएचई की टीम भी गांव पहुंची है और पानी की सैम्पलिंग की गई जिसकी रिपोर्ट आज आने की सम्भावना है। पीएचई ईई मनोज भास्कर ने बताया कि जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दवाओं का वितरण किया गया है। पानी के स्रोतों का क्लोरीनेशन किया जा रहा है। गांव के लोगों को कुएं के पानी के बजाए हेंडपम्प का पानी उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।