नपा सभापति और उनके पति के खिलाफ केस:लिपिक को गालियां देने के आरोप, कर्मचारियों ने दिया था धरना

Uncategorized

बालाघाट नगरपालिका लिपिक यशवंत राणा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता, नपा सभापति वंदना बारमाटे और उनके पति स्वराज बारमाटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस में सार्वजनिक स्थान पर लोकसेवक को अश्लील शब्द बोलने, गंभीर चोट पहुंचाने और उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने पर वंदना बारमाटे के खिलाफ धारा 221, 296, 351(3) और पति स्वराज बारमाटे के खिलाफ 351(2), 351(3) के तहत केस दर्ज हुआ है। दरअसल, यह पूरा मामला मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नपा सभापति के पति द्वारा किए गए कार्य के बिल को लेकर उपजा था। जिसमें 3 लाख के काम का बिल 19 लाख रूप से ज्यादा का पेश किया गया था। जिसे पास कराने को लेकर सभापति और उसके पति लिपिक पर दबाव बना रहे थे। इसके चलते स्वराज बारमाटे ने फोन पर लिपिक को गालियां दीं थी। वहीं सभापति वंदना बारमाटे ने बीते शुक्रवार को नपाध्यक्ष के कक्ष में मारने हाथ उठाया था। इसके बाद नपा कर्मचारी आक्रोशित थे और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से सोमवार को कार्यालयीन समय पर नपा कर्मियों ने काम बंद कर धरना शुरू कर दिया था। हालांकि नपाध्यक्ष और सीएमओ की समझाइश पर नपा कर्मियों ने आंदोलन तो स्थगित कर दिया था। लेकिन नपा कर्मी भाजपा नेता और उनके पति पर एफआईआर के लिए अड़े थे। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने लिपिक यशवंत राणा की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि नपा कर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।