नगर पालिका, परिवहन और यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई:सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शहर में अतिक्रमण को हटाया, बाइक रैली भी निकाली

Uncategorized

जिले में 1 से 15 सितम्बर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके चलते मन्दसौर नगर पालिका, शहर यातायात और परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का पालन करवाया। वहीं शहर में दुकानों के बाहर तक फैले अतिक्रमण को हटाया। यातायात विभाग में पदस्थ पूजा मुकाती ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आमजन को यातायात के प्रति जागरूक कर रहे हैं। आज शहर में सेंट थॉमस स्कूल के ऑटो को चेक कर चलानी कार्रवाई की गई। वहीं दशपुर स्कूल की बसों को चेक किया। इसके साथ ही शहर के गुप्ता कचोरी वाले चौराहे पर ट्रेफिक जाम की स्थिति पर दुकान के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों मालिकों को हिदायत दी गई है। रैली निकाल जागरूक किया
सड़क सुरक्षा पखवाडा अतंर्गत गांधी चौराह मंदसौर से अधिकारी कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। रैली को अपर कलेक्‍टर एकता जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांधी चौराह से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों प्रारंभ होकर नाहटा चौराहा से पुलिस पेट्रोल पम्‍प से अम्‍बेडकर चौराहा से नेहरू बस स्‍टेण्‍ड से भारत माता चौराहा से शुक्‍ला चौक से नयापुरा रोड़ से महाराणा प्रताप बस स्‍टेण्‍ड से पीजी कॉलेज ग्राउण्‍ड में रैली का समापन हुआ।