देवास में सोमवार को सुबह से मौसम साफ है। सुबह से कभी धूप कभी छांव का दौर चल रहा है। आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं। मौसम साफ होने से अधिकतम तापमान में पिछले एक दिन में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसके पहले रविवार को सुबह से शाम तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश भी हुई थी। उल्लेखनीय है कि शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल 32 इंच के करीब वर्षा हो चुकी है। 32 इंच वर्षा के बाद शहर के मीठा तालाब, राजानल तालाब व शिप्रा नदी में पर्याप्त पानी भर चुका है। पिछले 15 दिनों पहले तक शहर के जलाशय खाली थे लेकिन पिछले दिनों दो दिनों से रुक-रुक हुई बारिश के बाद शहर के जलाशय पानी से लबरेज दिखाई दे रहे हैं।