ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ा:लाल देवल मंदिर आधा डूबा, पूरा डूबने पर गुजरात में होता है अलर्ट

Uncategorized

सोमवार सुबह से ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। दरअसल बुरहानपुर के अलावा आसपास के जिलों में हो रही बारिश के कारण ताप्ती नदी में अच्छा खासा पानी आ गया है। इसके कारण सोमवार सुबह से इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल ताप्ती नदी के राजघाट स्थित लाल लेवल मंदिर आधा डूब चुका है। यह पूरा डूबने पर गुजरात में अलर्ट जारी हो जाता है। हालांकि अभी ताप्ती नदी खतरे के निशान से दूर है। छोटा पुल भी फिलहाल चालू है। गौरतलब है कि जिले में मानसून में तीन साल में अगस्त में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। इस साल अगस्त में 274 मिमी बारिश हुई, जो पिछले साल से छह इंच ज्यादा है। जुलाई में बारिश की खेंच बावजूद अगस्त में अच्छी बारिश के चलते पिछले साल से अब 6 मिमी बारिश ही कम हुई है। सितंबर में अच्छी बारिश की उम्मीद है। पहले दिन ही जिले में अच्छी बारिश हुई है। अब तक औसत बारिश का कोटा 81.74% पूरा हो गया है। अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बारिश का दौर जारी रहा तो 15 सितंबर तक औसत का कोटा पूरा होने की उम्मीद है। जुलाई में सामान्य से आधी बारिश हुई। लेकिन इसकी पूर्ति अगस्त में जोरदार बारिश ने कर दी। जिले में जुलाई में इस बार 239.63 मिमी पानी बरसा। इस कारण औसत बारिश का 50% कोटा भी पूरा नहीं हो पाया। लेकिन अगस्त में हुई जोरदार बारिश ने इसे पूरा कर दिया। अगस्त में 274.26 मिमी पानी बरसा है, जो औसत बारिश का 33.30% प्रतिशत है। सितंबर के पहले दिन ही शहर के साथ जिले के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई।