जिले में भारी बारिश का अलर्ट:115 से 204 मिमी बारिश की आशंका, एसपी बोले- बाढ़ में नदी और नालों पर सेल्फी लेने से बचें

Uncategorized

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बैतुल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और धार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। कुछ स्थानों पर 3 सितंबर की सुबह 8ः30 बजे तक 115 से 204 मिमी बारिश की आशंका जताई गई है। एसपी मीणा ने लोगों से कहा कि आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। इसको देखते हुए नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति में पुल और रपट पार करने का जोखिम नहीं उठाए। जलस्तर कम होने की स्थिति में ही नदी, नालों और रपटें को पार करें। बांध, नालो में बाढ़ के दौरान सेल्फी लेने से कई बार दुर्घटना हो जाती है इसलिए बाढ़ की स्थिति में उनसे बचें। पहाड़ी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश के बाद बारिश थम गई। सोमवार दोपहर 2 बजे तक अपरवेदा डी में जल स्तर कम होने से डैम का आधा मी गेट कम कर दिया है। डैम का जलस्तर 316.40 मीटर पर है।