जिला मुख्यालय में बुधवार को लगेगा स्वास्थ्य शिविर:उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला होंगे शामिल; कलेक्टर-एसपी ने किया सभास्थल का निरीक्षण

Uncategorized

मऊगंज जिला मुख्यालय में बुधवार को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहेंगे। सोमवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर सिंचाई कॉलोनी पहुंची। बता दें कि 4 सिंतबर को लगने बृहद स्वास्थ्य शिविर को लेकर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सोमवार को सिंचाई कॉलोनी मऊगंज पहुंचे। जहां शिविर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने बीएमओ मऊगंज डॉक्टर पद्मुमन शुक्ला को दिशा निर्देश दिए। सिंचाई कॉलोनी में लगेगा शिविर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की पहल पर गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए निशुल्क जांच और उपचार शिविर का बुधवार को मऊगंज जिला मुख्यालय के सिंचाई कॉलोनी में आयोजन किया जा रहा है। कैंसर और नेत्र रोगियों की होगी जांच इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग और अरविंदों अस्पताल इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रोगियों की जांच और उपचार करेगी। कैंसर और नेत्र से संबंधित मरीजों की जांच की विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही मऊगंज जिले के स्थानीय चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रहेगी जो अन्य मरीजों को अपनी सुविधा उपलब्ध कराएंगे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के साथ नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी, नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, एसडीएम बीके पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे, तहसीलदार सौरभ मरावी, सीएमओ महेश पटेल, बीएमओ डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला और स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।