छिदगांव मेल की इथेनॉल फैक्ट्री की जांच के आदेश:कलेक्टर ने 7 सदस्यीय दल गठित की, ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर किया था प्रदर्शन

Uncategorized

जिले के ग्राम छिदगांव मेल में स्थित एथेनाल फैक्ट्री से आ रही दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने फैक्ट्री बंद करने की मांग को लेकर रविवार को फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके बाद कलेक्टर आदित्य सिंह ने फैक्ट्री के जांच के लिए अधिकारियों की 7 सदस्यीय दल गठित की है। जारी आदेश के अनुसार जांच दल में जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग को शामिल किया गया है। कलेक्टर सिंह ने जांच दल को फैक्ट्री की व्यवस्थाओं की जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।