दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से एक युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने लात मारकर पटक दिया। घायल युवक आकाश नागवंशी सागर जिले के शाहपुर गांव का रहने वाला है, जो सूरत में मजदूरी करता था और अटारी एक्सप्रेस से दमोह से होते हुए सागर जा रहा था, ताकि सागर स्टेशन से वह अपने गांव शाहपुर जा सके, लेकिन उसके पहले ही उसके साथ यह हादसा हो गया। युवक घायल अवस्था में काफी देर तक पथरिया रेलवे स्टेशन पर पड़ा रहा। आसपास से निकले लोगों ने घायल युवक को पथरिया अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले पथरिया निवासी आमिर खान ने बताया कि वो अपने कुछ दोस्तों के साथ रील बनाने स्टेशन गया हुआ था, तभी उन्होंने एक घायल युवक को देखा। हमने पुलिस को और रेलवे स्टेशन प्रबंधन को घटना की सूचना दी लेकिन कोई भी मदद के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद हमने घायल युवक आकाश के मोबाइल से उसके पिता को फोन लगाकर सूचना दी। पिता मौके पर पहुंचा तो हमने घायल को एक ऑटो से पथरिया अस्पताल भेज दिया। उसकी हालत काफी नाजुक थी। पूछने पर उसने बताया कि वह सूरत में मजदूरी करता था। कई अलग-अलग ट्रेनों को बदलते हुए लास्ट अटारी ट्रेन में सवार होकर सागर जा रहा था। ट्रेन दमोह के बाद सीधे सागर में रूकती है इसलिए वह सागर जा रहा था, ताकि सागर से अपने गांव शाहपुर जा सके। पथरिया स्टेशन के पास वो ट्रेन के गेट पर खड़ा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे पीछे से लात मार दी और वह जमीन पर जा गिरा और घायल हो गया। युवक फिलहाल काफी घायल है और ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा है। पथरिया अस्पताल में उसे इलाज दिया जा रहा है।