कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण:बिल्डिंग से लेकर स्वास्थ्य सेवा बारीकी से देखी, स्वच्छता पर रखा फोकस

Uncategorized

भिंड जिला अस्पताल का कायाकल्प अभियान के तहत दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने बारीकी से हर पहलु की जांच की। इस दौरान नई एवं पुरानी बिल्डिंग से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरीक्षण किया गया। मरीज व अटेंडर से भी चर्चा की गई। टीम के आगे पीछे जिला अस्पताल के अफसर भागते दौड़ते नजर आए। कायाकल्प अभियान के तहत दो सदस्यीय डॉक्टर्स की टीम सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। टीम के सदस्यों ने ट्रॉमा सेंटर, पैथोलॉजी लैब, बायो मेडिकल वेस्ट, लॉन्ड्री, एसएनसीयू, ओटी आदि में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग भी देखी। सोमवार को दतिया अस्पताल से डाॅ. मुदित पाठक, डाॅ. प्रदीप शर्मा कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था देख प्रबंधन से इसकी तारीफ की। बता दें कि कायाकल्प अभियान के तहत हर साल सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया जाता है। जिसमें 80 बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर अंक दिए जाते हैं। 70 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले जिला अस्पताल को कायाकल्प में शामिल किया जाता है। इसके बाद फिर स्टेट की टीम निरीक्षण करने पहुंचती है, स्टेट की टीम के बाद बेहतर अंक पाने वाले अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाता है। स्टाफ व डाॅक्टर्स ड्रेस में दिखे कायाकल्प की टीम आने की जानकारी जिला अस्पताल प्रबंधन को पहले से हो गई थी। इस कारण सोमवार को जिला अस्पताल परिसर, डाॅक्टर सहित अन्य स्टाफ अप टू डेट नजर आए। हालांकि कायाकल्प की टीम पहुंची तो मरीजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि जिला अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी कायाकल्प टीम के आवभगत में लगे रहे। साथ ही निरीक्षण के दौरान साथ में रहे। तीन चरणों में होता है आंकलन योजना के तहत अस्पताल का तीन चरणों में आंकलन किया जाता है। प्रथम आंकलन स्वयं अस्पताल के स्तर से होता है। दूसरे आंकलन के लिए बाहरी जिले के डाक्टरों की टीम आती है। तीसरा आकलन राज्य स्तरीय टीम के स्तर से होता है। सरकारी अस्पतालों व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कायाकल्प योजना चलाई है।