इंदौर में यूथ इंस्पायर हब का कार्यक्रम:विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का किया सम्मान, विद्यार्थियों ने बताई अपने टीचर्स की खूबियां

Uncategorized

मां अहिल्याबाई की 229वीं पुण्यतिथि पर शिक्षकों के सम्मान में यूथ इंस्पायर हब ने हिंदी साहित्य समिति ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें युवाओं को अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम की सबसे आकर्षक बात यह रही कि विद्यार्थियों ने ही अपने शिक्षकों का नामांकन इस कार्यक्रम के लिए किया। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का सम्मान किया गया। संस्था यूथ इंस्पायर हब एक वर्ष से युवाओं को जोड़ने के साथ ही समय समय पर विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों के साथ मार्गदर्शन प्रदान दे रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को संस्था ने विद्यार्थियों को मंच प्रदान किया ताकि वह अपने शिक्षकों के प्रति अपने विचार व्यक्त करें और उन्हें सम्मानित करें। समारोह में चोइथराम स्कूल, वेदांश इंटरनेशनल, चमेली देवी, विहान इंटरनेशनल, दिल्ली पब्लिक, इंदौर पब्लिक, सेंट रेफल्स, सेंट अर्नाल्ड, बाल विनय, देवी अहिल्या आदि स्कूल प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा क्रं. 3 के विधायक गोलू शुक्ला, राऊ विधानसभा से भाजपा सदस्यता प्रभारी गोपाल गोयल, राष्ट्रीय भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व लोकसभा सांसद गुलबर्गा (कर्नाटक) डॉ. उमेश जाधव, विधिज्ञ इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ से बाहुल शास्त्री, जगदाले कॉलेज के प्राध्यापक अखिलेश राव, आई.पी.एस कॉलेज के प्रोफेसर राजेश कौशल, भाजपा कार्यकर्ता अंकित मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ इंस्पायर हब की संस्थापक निधि शर्मा ने की।