इंदौर में बारिश का पानी जमा होने पर जेडओ सस्पेंड:CM के तलब के बाद जल जमाव को लेकर कसावट

Uncategorized

इंदौर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने सोमवार को कई जोन में निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान एक स्थान पर बारिश का पानी जमा दिखा और निकासी नहीं होने पर उन्होंने जमकर नाराजगी जताई। इसके लिए जिम्मेदार जोन-22 के जोनल अधिकारी दौलत सिंह गुंडिया को सस्पेंड कर दिया। दरअसल इन दिनों बारिश के पानी के जलजमाव को लेकर ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले दिनों खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अधिकारियों से तलब कर चुके हैं। सोमवार दोपहर निगम कमिश्नर ने जोन-22 के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर बारिश का पानी जमा होने, उसकी निकासी नहीं करने पर और सफाई व्यवस्था में काफी लापरवाही पाई। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से जोनल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने विजय नगर चौराहा, रेडिसन, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, निपानिया, महालक्ष्मी रोड, सत्य सांई चौराहा आदि का दौरा किया। साथ ही चेम्बरों की नियमित सफाई का भी अवलोकन किया गया।