आगर में निकली कलश यात्रा:आज से शुरू हुआ दो दिवसीय रानी सती दादी भादो महोत्सव

Uncategorized

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर रानी सती दादी भादो अमावस्या महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए आयोजित दो दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत सोमवार को कलश यात्रा निकाल कर की गई। कलश यात्रा विवेकानंद कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ हुई, जो मास्टर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से होती हुई दादी मंदिर पहुंची। जहां कलश की स्थापना कर दो दिवसीय महोत्सव प्रारंभ किए गए। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में दादी भक्त शामिल हुए और बैंड बाजों की धार्मिक धुन पर नाचते दिखाई दिए। बिट्टू सिहल और नेहा कुंछल ने बताया कि रात में भजन गायक राजू कुशवाह और खुशी कुशवाह भजनों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही मंगलवार को दादी मंदिर में डेली पूजन, छप्पन भोग और दोपहर में दादी मंगल पाठ के आयोजन के साथ प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।