डिंडोरी में सोमवार को अतिथि शिक्षक संघ में नगर में पैदल तिरंगा यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और 6 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षक संघ ने 4 सितंबर तक मांगे पूरी न होने पर 5 सितंबर को सीएम हाउस में सीएम से मिलने की चेतावनी दी है। 4 सितंबर तक मांग पूरी करें अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने बताया कि 2 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत बुलाकर कई सौगात दी थी लेकिन सरकार द्वारा उन्हें अब तक पूरा नहीं किया जा रहा है। जिससे भविष्य को लेकर अतिथि शिक्षक चिंतित हैं। 20 अंक बोनस के दिए जाएं इसलिए हमारी मांग है कि खाली पदों पर अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर तत्काल नियुक्ति आदेश जारी करें, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए साल भर का अनुबंध किया जाए, शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण और हर साल 4 अंक अधिकतम 20 अंक बोनस के दिए जाएं। महीने की निश्चित तारीख को मानदेय दिया जाए अतिथि शिक्षकों को महीने की निश्चित तारीख को मानदेय दिया जाए,अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को एन आई ओ एस प्रशिक्षित कराए जाएं और दो वर्ष का समय दिया जाए। इसके अलावा अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में अनुभव के 10 अधिकतम 100 अंक दर्ज किए जाएं। 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक अवसर दिया जाए। किसी भी कारण से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर खाली पदों में समायोजित किया जाए। 4 सितंबर तक अगर मांगे नहीं मानी जाती तो 5 सितंबर को भोपाल में सीएम से मिलेंगे।