देशभर के शिक्षक कर्मचारी अधिकारी एनपीएस, यूपीएस का विरोध 2 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे। बुरहानपुर जिले में भी एनपीएस, यूपीएस का विरोध होगा। कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डहरिया के नेतृत्व में पूरे देश में विरोध होगा। केंद्र सरकार ने 24 अगस्त 2024 को 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों अधिकारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम के स्थान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री की घोषणा के तत्काल बाद से देशभर में केंद्रीय और राज्य के शिक्षक, विभिन्न विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। नेशनल मूवमेंट पेंशन स्कीम अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, विजेश राठौर, संयुक्त मोर्चा के डॉक्टर अशफाक खान, हेमंत सिंह, अरविंद सिंह, राजेश साल्वे, धर्मेंद्र चौकसे, योगेश साहूकार, राजेश पाटील, सैयद शहजाद अली, नईम उर्रहमान ने बताया नेशनल पेंशन स्कीम के स्थान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का सभी कर्मचारी, अधिकारी विरोध करेंगे। 2 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक देश के समस्त शासकीय प्रतिष्ठानों में समस्त कर्मचारी, अधिकारी काली पट्टी बांधकर अपने शासकीय कार्य करेंगे। नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय पंडित की अध्यक्षता में 27 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यक्रम की बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध करने का प्रस्ताव पारित कर अपील की गई कि प्रधानमंत्री पुरानी पेंशन लागू कीजिए। इसके अलावा हमें अन्य कोई पेंशन स्कीम स्वीकार नहीं है। देश के एक करोड़ एनपीएस धारी कर्मचारियों को केवल और केवल पुरानी पेंशन चाहिए।