विदिशा में अचानक मौसम में बदलाव आया और दोपहर 2 बजे से तेज बारिश शुरू हुई। जिससे सड़कों पर जल भराव हो गया। जिले में अब तक 9187 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल के 31 अगस्त तक के 7474.9 मिमी से अधिक है। सुबह से आसमान में बादल छा रहे थे , दोपहर के समय आसमान में काली घटा छा गई और तेज बारिश होने लगी। आधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। नीमताल से लेकर तिलक चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर दो फीट पानी था और शिवाजी चौक से जाने वाले रास्ते पर भी सड़क पर पानी आ गया था। इसके अलावा गल्ला मंडी इलाके में जल भराव हुआ और शहर के अन्य जगहों पर भी जल भराव की सूचना आ रही है। सड़कों पर पानी भर जाने से पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा समस्या हुई। बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली तो वहीं पानी की कमी से जूझ रही धान की फसल के लिए बारिश फायदेमंद रही। इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में 1279.6 मिमी दर्ज की गई, जबकि गुलाबगंज तहसील में सबसे कम 663 मिमी बारिश हुई। विदिशा में 1010 मिमी, बासौदा में 808 मिमी, कुरवाई में 1127.1 मिमी, सिरोंज में 762 मिमी, लटेरी में 932 मिमी, ग्यारसपुर में 775 मिमी, नटेरन में 858 मिमी, और शमशाबाद में 971 मिमी बारिश हो चुकी है।