रायसेन में 10 मिनट हुई बारिश फिर निकली धूप:बरसात का कोटा पूरा होने में 167 मिलीमीटर की और आवश्यकता

Uncategorized

रायसेन में रविवार सुबह से तेज धूप खिली दोपहर 2 बजे 10 मिनट तेज बारिश हुई जिस शहर की सड़के तरबतर हो गई। हालांकि बारिश थमते ही फिर तेज धूप निकल आई मौसम विभाग द्वारा रायसेन में रविवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते दिनों हुई अच्छी बारिश से जल संसाधन विभाग के 40 से ज्यादा तालाब 100% से ज्यादा भर गए। वहीं जिले में बारिश का आंकड़ा 1030 मिली मीटर से ज्यादा पर पहुंच गया है। जिले में कुल सामान्य बारिश 1197 मिलीमीटर मानी जाती है अभी 167 मिली मीटर बारिश की ओर आवश्यकता है। इसके बाद बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा और जिले में पर्याप्त पानी होने से किसानों और लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा साथ फसलों को भी फायदा होगा।