बैतूल के करीबी गांव जैतापुर में एक मासूम रसोई में गरम दाल से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक बैतूल बाजार थाना इलाके के जैतापुर में टैक्सी ड्राइवर किशोर आहके की पत्नी आशा ने रसोई में कुकर पर दाल उबालकर उस ठंडा करने नीचे रखा था। इस दौरान वह रसोई से बाहर चली गई। तभी उनका 1 साल का बेटा प्रियांश रसोई में खेलते हुए पहुंच गया। उसने वहां रखा कुकर खुद पर पलटा लिया। जब झुलसने के कारण उसने चीख मारी तो आशा रसोई में पहुंची। झुलसे बालक को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाकर बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है । दो बाइक भिडी, तीन गंभीर घायल घटना बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रभुढाना के पास की है। जहां रविवार दोपहर दो बाइक की आपस में अचानक जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों ही बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हंड्रेड डायल ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार में इनकेश परते (21) और उसका भाई रिंकेश (18) निवासी मालिया ढाना खेड़ी अपने किसी निजी काम से आए हुए थे और रविवार दोपहर 2 से 3 बजे के करीब वापस अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में प्रभुढाना के पास रोड पर सामने से आ रहे बाइक सवार अक्षय उइके (32) निवासी ग्राम बेड़ाढाना की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने इन घायलों को रोड पर पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल हंड्रेड डायल को दी जिसके बाद हंड्रेड डायल घटनास्थल पर पहुंचा और तीनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। फिलहाल तीनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।