राजगढ़ जिले के सुठालिया नगर के महाराजा गार्डन में सुनील सरावत मित्र मंडल के द्वारा रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को हुए इस आयोजन इसमें शहर व क्षेत्र के युवाओं ने पूरे जोश व जुनून के साथ भाग लिया। 5 घंटे तक चले इस रक्तदान महोत्सव में 80 लोगों ने ब्लड डोनेट कर मानवीय सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया। इस शिविर में तीन महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। रामकला दांगी, रीना कुंवर, स्नेहा चौरसिया ने भी ब्लड डोनेट कर नया उदाहरण पेश किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने रक्त वीरों को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में सबसे बड़े दान में अगर कोई दान है तो वह रक्तदान है, क्योंकि आपके दिए हुए रक्त से किसी की जान बन सकती है। जब किसी की जान बचती है, तो उसका पूरा परिवार खुशियां मना कर आपको दुआएं देता है। यह दुआ भगवान के आशीर्वाद की तरह ही होती है। उन्होंने कहा कि लोगों में रक्त देने को लेकर भ्रांति है, कि रक्त देने से शरीर में किसी तरह की कोई शारीरिक कमजोरी आती है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। रक्त देने से शरीर दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करना शुरू कर देता है। उन्होंने कहा कि अभी तो फिर भी जागरूकता आ गई है, लेकिन एक समय में जागरूकता के अभाव के कारण लोग रक्तदान नहीं करते थे। इससे कई लोग जान गांव आ चुके हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि बहुत सालों पहले उनकी पत्नी को बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता लगी थी तब पड़ी थी, तब बड़ी कठिनाइयों के बाद उन्हें ब्लड मिल पाया था। क्योंकि उसे समय लोगों में इतनी अवेयरनेस नहीं थी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में कभी ना कभी रक्तदान जरुर करना चाहिए। इस दौरान बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा के विधायक राजकुमार लोधी, जिला महामंत्री अमित शर्मा, युवा नेता मोहन पंवार, नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, अशोक अग्रवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, राकेश शिवहरे, नप उपाध्यक्ष प्रदीप परमार, महेश पालीवाल, पार्षद मोंटी अग्रवाल, राधे दांगी, पदम सिंह लोधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लोधी, मनोज शर्मा, जगदीश पालीवाल, मनीष सक्सेना, रघुवीर सौंधिया, गिरिराज लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। नागरिकों ने आयोजन को खूब सराहा नगर में पहली बार हुए इस भव्य आयोजन की शहर के गणमान्य नागरिकों ने जमकर सरहाना की। व्यापारी यूनियन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां आयोजनकर्ताओं का मान तो बढ़ता ही है, पूरे शहर में का नाम भी इससे रोशन होता है। वही युवा नेता मोहन पंवार ने कहा कि युवाओ की दिशा यदि ठीक हो तो वह देश की दशा भी बदल सकता है। जगदीश पालीवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जागृति पैदा होती है।