मानसून ब्रेक से वापस लौटा:सुबह से ही जारी है रुक-रुक कर बरसात का दौर

Uncategorized

रविवार को जिले में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिला मुख्यालय पर सुबह सात बजे से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश हो जाने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। उल्लेखनीय है कि कई दिनों से मानसून ब्रेक की स्थिति चल रही थी, इसके बाद अब बारिश होने से मौसम में ठंडक खुल गई है। जानकारी के अनुसार अगस्त माह के दौरान मानसून ब्रेक की स्थिति चलती रही। एक-दो दिन ही रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हुई लेकिन अधिकांश दिन अगस्त माह सूखा ही व्यतीत हो गया। ज्ञात रहे की जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में 26 से 28 जुलाई तक सीहोर जिले में तीन दिन लगातार तेज बारिश दर्ज हुई थी। उसके बाद से मानसून ब्रेक की स्थिति का दौर चल रहा है। लेकिन अब सितंबर माह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। आज सितंबर माह का पहला दिन है और सुबह सात बजे से ही रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश हो जाने से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिल गई है। अब तक 928.9 एमएम बारिश हुई जिले में एक जून से आज तक 928.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 718.9 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1042.2 मिलीमीटर, श्यामपुर में 913.5, आष्टा में 866.0, जावर में 615.0, इछावर में 1164.5, भैरूंदा में 728.1, बुधनी में 1081.1, तथा रेहटी में 1020.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 12.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 10.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 4.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 6.0, बुधनी में 65.8, रेहटी में 12.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।