एमवाय अस्पताल में शनिवार रात महिला डॉक्टर रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। इसे लेकर डॉक्टरों ने सीएमओ को शिकायत की है। बताया गया कि वहां कॉरिडोर में सिक्युरिटी गार्ड भी नहीं था। जबकि कॉरिडोर के दूसरे हिस्से में एक गार्ड सो रहा था। घटना रात 12.30 बजे पांचवी मंजिल के महिला डॉक्टर रूम के बाहर हुई। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट आकाश वर्मा ने कहा कि महिला डॉक्टर अंदर आराम करने गई थी। तभी एक मरीज के परिवार के शराबी युवक ने उसे तोड़ने का प्रयास किया। वहां कोई गार्ड भी नहीं था और न ही वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है। इसकी सूचना रेजीडेंट डॉक्टर्स को उनके वाट्सएप ग्रुप से लगी। इसे लेकर सीएमओ को शिकायत की गई है। सुपरिटैंडेंट डॉ. अशोक यादव ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। किसी मरीज के परिजन ने ताला तोड़ने का प्रयास नहीं किया बल्कि उसे खटखटाया था। पूरे मामले की जानकारी निकाली जा रही है। वहां सिक्युरिटी गार्ड मौजूद था। कल ही उठा था एमवायएच की सिक्युरिटी का मामला गौरतलब है कि कोलकोता रेप-मर्डर केस के बाद सुप्रीम कोर्ट और शासन ने अस्पतालों में महिला सुरक्षा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नौ बिंदुओं की गाइड लाइन जारी की है। शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इसे लेकर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल संचालकों की बैठक ली थी। इससे सीसीटीवी कैमरों पर खास जोर दिया था। बैठक में एमवाय अस्पताल की सुरक्षा का मामला भी उठा था कि अस्पताल कवर्ड नहीं है। अस्पताल के 6 गेट हैं। हर गेट पर सुरक्षा में कसावट जरूरी है।