बुधनी में तीन लोगों पर चाकू से हमला करने की वारदात सामने आई है। घटना में घायल दो लोगों को नर्मदापुरम रेफर किया गया है। गाड़ी में हवा डलवाने को लेकर विवाद होने की जानकारी है। मामला रविवार रात करीब 8:30 बजे का है। ओवरब्रिज के पास एक दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दुकानदार को बचाने के चक्कर में पास की दुकान के दो लोग घायल हो गए। उन्हें पहले सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गाड़ी में हवा भरवाने को लेकर हुआ विवाद बुदनी चौराहे पर दुकान चलाने वाले तुलसीराम (सोनू) वर्मा ने बताया कि मेरी दुकान पर लड़के आए बोलने लगे हवा डलवाना है, मैंने बोला साहब मेरा काम वॉशिंग का है और गाड़ी रिपेयरिंग होती है, हवा का काम नहीं है। इसके बाद वह बोलने लगे मेरे को जानते हो। मैंने कहा मुझे क्या मतलब मेरा काम मैकेनिक का है, मैं मैकेनिक का काम करता हूं। आपको जानके मैं क्याा करूंगा। इसके बाद शाम के समय 10 लोग आए, उनके पास छुरे थे। वह झगड़ा करने लगे। बीच-बचाव में दो लोग घायल झगड़ा होते देख पास में ही दुकान के असफाक और रेहान बीच बचाव के लिए आए। इस दौरान वह झगड़े में घायल हो गए। उन्हें पहले बुधनी अस्पताल में लाया गया लेकिन हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर किया गया है।